संभल हिंसा को लेकर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है तो दूसरी ओर विपक्षी राजनीतिक दल राज्य सरकार और पुलिस की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संभल में जो तीन मुस्लिमों की मौत हुई वह फायरिंग नहीं है, ये उनकी हत्या है.

ओवैसी ने कहा कि संभल हिंसा के कई वीडियो पब्लिक डोमेन में हैं, वहां जो हिंसा हुई है. जिसमें दो मुसलमानों को गोली लगी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. हम इस बात को खारिज करते हैं. ये फायरिंग नहीं मर्डर है. 

उन्होंने कहा कि और जब से बाबरी मस्जिद और राम मंदिर का जजमेंट आया है. जिस बात को मैं कह रहा हूं कि इस फैसले के बाद एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. क्या ASI के कानून में नहीं है कि वह किसी भी धार्मिक जगह का नेचर चेंज नहीं कर सकते? किस बुनियाद पर ये कर रहे हैं और आप किसी बुनियाद पर अपनी भावनाओं को दूसरों पर थोपेंगे. कानून कोई चीज है या नहीं है. 

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जिस दिन कोर्ट में सुनवाई होती है. उस दिन ऑर्डर हो जाता है और उसी दिन सर्वे भी हो जाता है. और 1948 में बाबरी मस्जिद मामले में भी ऐसा ही हुआ था.