संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सपा सांसद पर आरोप है कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से हिंसा भड़काई, लोगों को इकट्ठा कर उन्हें उकसाया.

संभल में मंगलवार से ही तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. दरअसल स्थानीय कोर्ट ने एक याचिका पर जामा मस्जिद के अंदर सर्वे का आदेश दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि ये जामा मस्जिद हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी. इसके बाद मस्जिद में पहला सर्वे मंगलवार को हुआ और फिर दूसरा सर्वे रविवार को हुआ, लेकिन सर्वे के दौरान अचानक भारी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठियों का इस्तेमाल किया. 

संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नईम, बिलाल अंसारी, नौमान और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई. नौमान और बिलाल अंसारी को रात 11 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. हिंसा को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की गई है. एक निजी संस्था ने संभल में पुलिस की फायरिंग से 4 युवकों की मौत का आरोप लगाते हुए वीडियो भी आयोग को भेजा गया है.