महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उनके पूरे मंत्रीमंडल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अगली सरकार के गठन होने तक अपने पद पर बने रहने को कहा है. 

महाराष्ट्र के सीएम के इस्तीफे के साथ ही नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी चर्चा पर भी विराम लग गया है. अब यह तय माना जा रहा है कि मंगलवार को प्रस्तावित बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के नाम का भी ऐलान आज हो जाएगा. 

https://twitter.com/ANI/status/1861287847862641020

इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पंवार व अन्य नेताओं के साथ राजभव पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब यह तय माना जा रहा है देवेंद्र फडणवीस ही नए सीएम होंगे.

शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा बीजेपी विधायक दल की बैठक से ठीक पहले दिया है.