
हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई एअर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद आग लग गई. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान ये विमान एयरपोर्ट के गेट पर खड़ा था और यात्री विमान से नीचे उतर रहे थे. घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई.
घटना के बारे में एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 22 जुलाई 2025 को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक पावर यूनिट (APU) में आग लग गई. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान विमान से यात्री उतर रहे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU ऑटोमेटिक शटडाउन हो गया, जिससे स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया. इस घटना में विमान को कुछ नुकसान पहुंचा, लेकिन सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए और सभी सुरक्षित हैं.