
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को BPSC पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा और विरोध प्रदर्शन के बाद पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह बापू सभागार में कैंडिडेट्स को समझाने पहुंचे थे. डीएम को देख अभ्यर्थी डीएम के ऊपर भी आरोप लगाने लगे, जिसके बाद वो भड़क गए और एक कैंडिडेट को थप्पड़ जड़ दिया. डीएम के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामा करने पर बापू सेंटर में जिला अधिकारी चंद्रशेखर सहित पटना एसएसपी राजीव मिश्रा पहुंचे थे. परीक्षा खत्म होने के बाद नाराज छात्रों को लगातार दोनों ही अधिकारियों की ओर से समझाया जा रहा था. इसी बीच हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक छात्र को जिला अधिकारी चंद्रशेखर ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
क्वेश्चन पेपर लेट देने का छात्रों का आरोप
परीक्षार्थियों का आरोप था कि क्वेश्चन पेपर 40 मिनट लेट दिया गया. ये भी कहा जा रहा है कि कई छात्रों को क्वेश्चन पेपर नहीं मिले. परीक्षा जैसे ही खत्म हुई नाराज अभ्यर्थी हंगामा करने लगे. परीक्षा देने के बाद बीपीएससी दफ्तर के बाहर भी छात्र पहुंच गए.
कुछ छात्रों ने पेपर लीक होने का लगाया आरोप
वहीं, कुछ छात्र बीपीएससी की परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें बीपीएससी के अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. हम अपनी बात उन तक रखना चाहते हैं. बीपीएससी परीक्षार्थी हिमांशु और प्रवीण कुमार ने कहा कि हमें तो क्वेश्चन पेपर मिले ही नहीं. कुछ अभ्यर्थियों को पेपर मिला तो वह भी 12:30 के बाद मिला. दोनों ही छात्रों ने पेपर लीक होने की भी बात कही. दोनों छात्रों ने कहा कि जिस सील पेटी में क्वेश्चन पेपर रखा गया था, उसमें प्रश्नपत्र फटे हुए थे.