ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया है. अब क्रिकेटर के पर‍िवार के ल‍िए सख्त नियम बनाए गए हैं.  नए न‍ियमों के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाजत होगी, और अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है. 

वहीं नए न‍ियमों के तहत पूरे टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकतीं हैं. परिवार सिर्फ 2 सप्ताह तक साथ रह सकता है. सभी खिलाड़ियों को टीम की बस में यात्रा करनी होगी.

वहीं गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें किसी दूसरे होटल में रहना होगा. अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो BCCI खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करेगा. 

बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान बीसीसीआई ने टीम कॉम्बन‍िशेन के मामले में किसी भी तरह की जल्दबाजी वाली प्रतिक्रिया से बचने का फैसला किया. यह समझा जाता है कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण वनडे टूर्नामेंट को अगले छह सप्ताह में आयोजित किया जाना है, ऐसे में किसी भी तरह की तत्काल प्रतिक्रिया से टीम के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. 


ऑस्ट्रेल‍िया और न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पहले टी20 और फ‍िर वनडे सीरीज खेलेगी. उसके बाद फरवरी माह में उसे चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंड‍िया को 1-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस वजह से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के लिए भी क्वाल‍िफाई नहीं कर पाई थी. यही वजह थी कि भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के तीन सीजन में में पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई करने में विफल रहा था.