मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है. जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर अब विपक्ष का हिस्सा होंगे. बता दें कि जेडीयू एनडीए घटक दल का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हालांकि, जेडीयू के इस फैसले से बिरेन सिंह के सरकार को कोई खतरा नहीं है. बता दें कि कुछ दिनों पहले कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भी बीरेस सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

साल 2022 विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने राज्य की छह सीटें जीतीं. हालांकि, पांच महीनों बाद छह में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास फिलहाल 37 विधायक हैं. इसे नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिससे इसे आरामदायक बहुमत मिल गया है.