
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हुए हैं. यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इलाके के लोग इससे दहल गए.
फैक्ट्री में ब्लास्ट की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि हथियार बनाने वाले भारी सामान के टुकड़े आसपास बिखरे पड़े हैं. घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच गई है और घायलों की मदद कर रही है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर भारी भीड़ जमा है.
भंडारा के कलेक्टर संजय कोल्टे के मुताबिक, ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. हादसे के समय मौके पर 12 लोग थे, जिसमें से दो को बचाया गया है.
घटनास्थल पर दमकल विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार और अन्य आवश्यक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति को संभालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को भी तैनात किया गया है.