यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद ट्रोल्स के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें खरी खोटी सुनाई जा रही है. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी उनके बयान की निंदा की है. मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने माफी मांगी है.

उन्होंने X पर वीडियो शेयर कर कहा-  मेरा कमेंट सही नहीं था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. जो भी हुआ वो कूल नहीं था. फैमिली आखिरी चीज होगी जिसकी मैं बेइज्जती करूंगा. मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का विवादित सेक्शन हटा दिए जाए. मुझसे गलती हुई, इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें. मुझे इस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था. ये मैंने सबक लिया है. मैं बेहतर होने की कोशिश करूंगा.