
रणवीर इलाहाबादिया ने अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इस पर तुरंत सुनवाई का आग्रह किया है. हालांकि इलाबादिया को कोर्ट से झटका लगा है और अदालत ने शीघ्र सुनवाई से इनकार कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि वो मौखिक तौर पर जल्द सुनवाई की मांग पर विचार नहीं करेंगे. जस्टिस संजीव खन्ना ने इलाहाबादिया के वकील को पहले रजिस्ट्री मे संपर्क करने को कहा. रणवीर इलाहाबादिया ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है.
इलाहाबादिया के वकील डॉ अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि कई राज्यों मे रणवीर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं. उनको गुवाहाटी पुलिस ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. लिहाजा कोर्ट उसके खिलाफ दर्ज सभी FIR की जांच और सुनवाई एक जगह करने का आदेश दे ताकि उन्हें विभिन्न राज्यों में भाग दौड़ न करनी पड़े.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र और असम सहित कई राज्यों में रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सामाजिक मर्यादा भंग करने, सार्वजनिक तौर पर अश्लील और अमर्यादित टिप्पणियों वाले शो संचालित करने के आरोप में FIR दर्ज कराई गई हैं.