
गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा को लेकर राज्यसभा में कहा कि पिछले 10 साल में सुरक्षा और मजबूत हुई. उन्होंने कहा, “समय के हिसाब से बदलाव जरूरी होता है. हम हर एक चुनौती से निपट रहे हैं. हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. कई अपराध सीमा के बाहर हो रहे हैं. चार दशक से देश में 3 नासूर थे. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पहला नासूर था. दूसरा नक्सलवाद और उत्तर पूर्व उग्रवाद तीसरा नासूर था. हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया. पहले की सरकार आतंकी हमलों को भूल जाती थी.”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. हमने आतंकवाद के करारा जवाब दिया है. हमने एक देश में दो विधान को खत्म किया. पहले की सरकार ने वोट बैंक की वजह से अनुच्छेद 370 नहीं हटाया. अब लालचौक पर तिरंगा फहरा रहा है. अब आतंकी जहां मरते हैं, वहीं दफन होते हैं.”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “साल 2025 में कश्मीर में एक भी हमला नहीं हुआ. हमारी सरकार आतंकवाद और आतंकवादी को नहीं सह सकती है. अब कश्मीर में जनप्रतिनिधि चुनकर बनते हैं. वहां अब निवेश का माहौल है. अब जम्मू-कश्मीर में चुनाव के समय एक भी गोली नहीं चलती है. हमने कश्मीर में बंद पड़े सिनेमाघरों को खोला.”