
राणा सांगा पर दिए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना का गुस्सा फूट पड़ा. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने यूपी के आगरा में रामजीलाल सुमन के आवास पर बवाल काट दिया. इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी भिड़ंत हो गई. जिसमें एक इंस्पेक्टर घायल हो गए.
सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से आक्रोशित करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता बुधवार दोपहर उनके आवास के बाहर पहुंच गए. इस दौरान बाहर भारी फोर्स तैनात थी. जब भीड़ सांसद के आवास पर घुसने का प्रयास किया तो उनकी पुलिस से बहस हो गई. देखते ही देखते बहस झड़प में बदल गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे अफरा-तफरी मच गई.
इस दौरान इंस्पेक्टर हरीपर्वत समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. बताया जा रहा है कि करणी सेना के प्रदर्शनकारियों ने आवास के बाहर लगे गेट को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.