म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही.

भूकंप का केंद्र म्यांमार का सागाइंग रहा. भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज ढह गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.2 जबकि दूसरे की 7.0 रही. 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग में पृथ्वी के 10 किलोमीटर गहराई में था. इसके झटके पूर्वोत्तर भारत के राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के अलावा उत्तर के राज्यों में भूकंप के झटके लगे या नहीं, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.