अमरोहा : भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने की शिकायत पर अमरोहा की साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बता दें कि मोहम्मद शमी इन दिनों IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेल रहे हैं। शमी के भाई हसीब ने बताया कि धमकी राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से दी गई है। उन्होंने बताया कि शमी ने उन्हें फोन कर धमकी के बारे में जानकारी दी। धमकी में कहा गया है, यदि एक करोड रुपए न दिए तो तुझे जान से मार दिया जाएगा। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।

अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि प्रकरण में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्दी आरोपी को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।