IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में 5 अप्रैल (शनिवार) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर होगी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई ने इस सीजन तीन में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने अपने दोनों मैच जीते हैं. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना संदिग्ध है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर सकते हैं. दूसरी ओर अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे.

दिल्ली-चेन्नई के बीच चेपॉक में होने वाले मैच में स्पिनर्स निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. ऐसी परिस्थितियों में दिल्ली के लिए कुलदीप और चेन्नई के लिए नूर अहमद की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है. कुलदीप का इकोनॉमी रेट अभी तक 5.25, जबकि नूर का 6.83 है. बीच के ओवरों में ये दोनों स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स को आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम और अनुभवी केएल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

दिल्ली की टीम में फाफ डु प्लेसिस की मौजूदगी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज लंबे समय तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहा था. डु प्लेसिस यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं. उनके अनुभव का फायदा जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल जैसे बल्लेबाजों को जरूर मिलेगा.

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के पास शिवम दुबे को छोड़कर मध्यक्रम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखाई दे रहा है जो अंतिम 10 ओवरों में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की तेज गेंदबाजों के सामने कमजोरी खुलकर सामने आ गई है. चेन्नई की ओर से अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

देखा जाए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मुकाबले जीते. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में जीत हासिल हुई. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ था, जिसमें दिल्ली ने 20 रनों से जीत हासिल की थी.

धोनी करेंगे चेन्नई की कप्तानी?

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजर्ड हैं और उनका लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में खेलना संदिग्ध है. अगर ऋतुराज गायकवाड़ समय पर ठीक नहीं होते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की एक गेंद कोहनी पर जाकर लग गई थी.

सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा, ‘उनकी कोहनी में अभी भी थोड़ा दर्द है, लेकिन हर दिन इसमें सुधार हो रहा है. इसलिए, हमें पूरी उम्मीद है कि वह मैच तक ठीक हो जाएंगे. मुझे नहीं लगता कि हमने वास्तव में कप्तानी के बारे में बहुत अधिक सोचा है. मैंने भी इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोचा है.’

हसी कहते हैं, ‘मुझे यकीन है कि स्टीफन फ्लेमिंग और ऋतु ने इसके बारे में सोचा होगा. लेकिन हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं. वह (धोनी) स्टम्प के पीछे होते हैं. उन्हें कप्तानी का अनुभव है, इसलिए शायद वह ऐसा कर पाएं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे लेकर पूरी तरह निश्चित नहीं हूं.’