जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं जो लोगों फिल्म की अर्ली स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे उन्होंने जाट का रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. फैस ने फिल्म को टिपिकल साउथ मसाला एक्शन एंटरटेनर बताया है. एक ने कमेंट में लिखा, “फर्स्ट हाफ एक्शन और इमोशनंस से भरपूर है, जबकि सेकंड हाफ एक्साइटमेंट से भरपूर है, यह भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए बेस्ट एक्शन सीक्वेंस में से एक है – और इसमें ढेर सारे इमोशंस भी हैं.” इससे यह पता चलता है कि फिल्म एक्शन के अलावा इमोशनली भी दर्शकों को जोड़ती है.

जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जाट’ 100 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है. 

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन से भरपूर फिल्म जाट ने पहले दिन 2.37 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ 14,200 शो में 1.13 लाख से ज्यादा की टिकट बेची हैं. वहीं ब्लॉक सीटों सहित कुल कमाई 6.27 करोड़ रुपये हो गई है. एनसीआर, गुजरात और मुंबई जैसे क्षेत्र बुकिंग में सबसे आगे हैं, जबकि हरियाणा और हैदराबाद में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई कलाकार हैं और यह आम दर्शकों के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स दर्शकों को भी पसंद आएगी.

बुधवार रात को जाट की स्क्रीनिंग में तमाम सितारे पहुंचे थे. सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान धर्मेंद्र काफी खुश और एक्साइटेड दिखे. इस दौरान 89 साल के दिग्गज अभिनेता ढोल की थाप पर नाचते हुए नजर आए. धर्मेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.