उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में औरंगजेब की दीवार पर बनाई गई तस्वीर को लेकर जमकर हंगामा हुआ. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की सुंदरता बढ़ाने के लिए औरंगजेब की पेंटिंग बनाई गई थी. लेकिन हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता इस पर भड़क गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई औरंगजेब की ग्रैफिटी को देखकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता भड़क गए. इस घटना के वीडियो में कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करते और भगवा झंडे लहराते देखा जा सकता है. इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए गए. दरअसल कार्यकर्ताओं में औरंगजेब की तस्वीर को लेकर नाराजगी थी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर हिंदू रक्षा दल के लगभग 20 कार्यकर्ता हैं और वे औरंगजेब की पेंटिंग पर कालिख पोत रहे हैं. विवाद बढ़ने पर मौके पर जीआरपी पहुंची, जिसके बाद कार्यकर्ता वहां से निकल गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं की तस्वीरों का क्या मतलब है, जिन्होंने देश के मंदिरों को लूटा. हिंदुस्तान को लूटा. यह नहीं चलने दिया जाएगा.