
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया. दर्जन भर से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए. सूत्रों के अनुसार, अब तक 26 लोगों की मौत की आशंका है. इस हमले में न केवल इंसान बल्कि कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं.

दरअसल, कश्मीर में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर आतंकवाद नजर नहीं आता, पहलगाम उसमें से एक ऐसा हिस्सा है. यहां पर पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. मार्च में हुई बर्फबारी के बाद सैकड़ों की तदाद में पर्यटक यहां लगातार पहुंच रहे हैं. पहलगाम के एक पहाड़ के टॉप पर ट्रैकिंग के लिए पर्यटक जाते हैं. वहां पर ये आतंकी हमला हुआ. पर्यटकों पर वहां छुपे आतंकियों ने गोलीबारी की.
श्रीनगर पहुंचकर अमित शाम हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दहशतगर्दों द्वारा यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था. आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.