भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव जारी है और दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं. बॉर्डर पर भी तनाव जारी है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के कई शहरों पर हमले किए गए, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. जम्मू-श्रीनगर से लेकर पठानकोट और पोखरण तक पाकिस्तान के ड्रोन हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है.  

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोरदार धमाकों के बाद डल झील में मिसाइल जैसी वस्तु गिरी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जोरदार धमाकों के बाद श्रीनगर में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण डल झील में मिसाइल जैसी वस्तु गिरी. जब मलबा गिरा तो झील की सतह से धुआं निकलने लगा. उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा निकाले गए मलबे की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके लासजान से एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की गई, जिसकी जांच की जा रही है.

भारत-पाकिस्तान के बीच मची तनातनी के बीच इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया पोस्ट में ताजा अपडेट दिया है. भारतीय सेना ने कहा बताया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह करीब 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई दुश्मन के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया.