
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज यानी के बुधवार को अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी. विशाखापत्तन के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में केकेआर का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होना है. दिल्ली का यह घरेलू मैदान है, जहां उसने अपने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है.
आईपीएल 2024 में लगातार दो जीत के बाद केकेआर चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी है. दिल्ली के लिए आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ पर अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी. ऋषभ पंत ने भी पहले दो मैचों में औसत प्रदर्शन के बाद अपने पुराने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 51 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और आस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श भी विरोधी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं.
दिल्ली vs कोलकाता के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 32 मुकाबला खेले गए हैं. इसमें केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में अब तक 16 मैच जीते हैं जबकि 15 में उसे हार मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है. लेकिन पिछले पांच आईपीएल मैचों में दिल्ली ने तीन बार केकेआर को धूल चटाई है.
आइये जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 कैसी होगी…
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्तजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।