आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में बेहद मजबूत स्थिति में है तो वहीं, बेंगलुरु की टीम 4 में से 1 ही मैच जीती है. आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक कुल 30 बार आमने सामने आई है. इन 30 मुकाबलों में 15 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बाजी मारी है. वहीं, 12 बार राजस्थान रॉयल्स की टीम जीती है. 3 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं. भले हेड टू हेड रिकॉर्ड में आरसीबी की पलड़ा भारी है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम जिस तरह के फॉर्म में हैं. उस हिसाब से बेंगलुरु को उनसे सावधान रहने की जरूरत होगी.

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मददगार रही है। इस पिच पर बल्लेबाजों का गेंद से अच्छा संपर्क देखने को मिलता है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना और दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना टीमों के लिए फायदेमंद रहता है। अब तक इस पिच पर आईपीएल के 54 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 34 मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए दो बार 197 रन का स्कोर बनाया है।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के शुरू होने पर जयपुर में तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, मैच खत्म होने तक इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। तापमान 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। बारिश की संभावना नहीं है और आर्द्रता 31 प्रतिशत रहेगी। 

कब शुरू होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 07:00 बजे होगा।