
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रशेखर के खिलाफ देश भर में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. यह दावा एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में किया गया है.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर देश भर में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आजाद समाज पार्टी कांशीराम के नेता और मुखिया 36 वर्षीय चंद्रशेखर की संपत्ति भी लाखों में है. उनके पास 39 लाख 71 हजार 581 रुपये की संपत्ति है. इसमें से 6 लाख की चल संपत्ति और 33 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
इन आरोपों में दर्ज है मामला
नगीना लोकसभा सीट पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है. इस चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के पास चंद्रशेखर ने जो हलफनामा जमा कराया गया उसके अनुसार इन पर कुल 36 मामले दर्ज हैं. भारतीय दंड संहिता (IPC) की अलग-अलग 167 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिसमें से 78 धाराएं गंभीर मामलों में दर्ज की गईं हैं.
चंद्रशेखर पर सरकारी अधिकारी को उसका काम करने से रोकने के मकसद से चोट पहुंचाने के, हत्या के प्रयास से संबंधित , डकैती की सजा से संबंधित समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं.
इन जिलों और राज्यों में दर्ज हैं मामले
भीम आर्मी चीफ के खिलाफ 36 मामलों में से 26 केस सहारनपुर की अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं जो जनपद की ही विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में 1, दिल्ली में 2, मुजफ्फरनगर में 2, लखनऊ में 1, हाथरस में 1, अलीगढ़ में 2 और नगीना में 1 मामला दर्ज है.
वहीं सहारनपुर के बसपा प्रत्याशी माजिद अली करोड़पति प्रत्याशियों की फेहरिस्त में देश में पांचवें स्थान पर हैं. करोड़पति प्रत्याशियों की बात करें तो इसमें बसपा पहले स्थान पर है, जिसके सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं.