दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दुर्गेश पाठक को ईडी ने समन भेजा है. साथ ही मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से भी केंद्रीय जांच एजेंसी की पूछताछ जारी है. 

ईडी ने ऐसे समय पर समन भेजा है जब AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने हाल ही में दावा किय़ा था कि दुर्गेश पाठक को आने वाले दो महीनों में गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि  उन्हें बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है. उनसे कहा गया है कि यदि वह बीजेपी में शामिल नहीं होती हैं तो उन्हें आने वाले दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

आतिशी ने घोषणा की कि अगले दो महीनों में उन्हे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि इसको लेकर बीजेपी पलटवार करते हुए कहा ता कि आतिशी ऑफर देने वाले का नाम बताएं.