
DRDO और स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड (SFC) ने 23 अप्रैल को देश में बनी नई बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मध्यम दूरी की मिसाइल है. इस मिसाइल का नाम क्या है, इसका खुलासा तो नहीं किया गया है. लेकिन देश के रक्षा एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि यह Agni-Prime मिसाइल का लेटेस्ट वर्जन है. या उससे एडवांस कोई नई मिसाइल है.
इस मिसाइल के बनने और सफल परीक्षण के बाद यह बात पुख्ता हो गई है कि देश की सुरक्षा में यह मिसाइल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मीडियम रेंज की मिसाइल का मतलब है कि ये 800 से 2400 किलोमीटर की रेंज में हमला कर सकती है. वैसे लॉन्च प्लेटफॉर्म के हिसाब से मीडियम रेंज का मतलब बदल जाता है.
अभी हाल ही में ओडिशा के तट से इसी रेंज की न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया गया था. 34.5 फीट लंबी मिसाइल पर एक या मल्टीपल इंडेपेंडटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल (MIRV) वॉरहेड लगा सकते हैं. यानी एकसाथ कई टारगेट्स पर हमला कर सकते हैं.