कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वोट चोरी हो रहे हैं और हमारे पास इसके ओपन एंड शट प्रूफ है. हमारे पास इसके पुख्ता प्रूफ हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इस वोट चोरी में चुनाव आयोग शामिल है और मैं ये हल्के में नहीं कह रहा हूं. मैं 100 फीसदी प्रूफ के साथ ऐसा बोल रहा हूं. जैसे ही हमने ये रिलीज किया, वैसे ही पूरे देश को पता चल जाएगा कि इलेक्शन कमीशन वोट चोरी करा रहा है और किसके लिए कर रहा है? आयोग बीजेपी के लिए ऐसा कर रहा है. ये ओपन एंड शट है. इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.

उन्होेंने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में संदेह था. लोकसभा में भी संदेह था. महाराष्ट्र में हमारा संदेह थोड़ा आगे बढ़ा. हमें स्टेट लेवल पर लगा कि चोरी हुई है. एक करोड़ वोटर एड हुए थे, फिर हम डिटेल में गए. चुनाव आयोग ने हमारी मदद नहीं की. तो हमें गहराई में जाना पड़ा. हमने खुद से इन्वेस्टिगेशन कराई. इसमें छह महीने का समय लगा. लेकिन हमें जो मिला है वो एटम बम है. ये फटेगा तो आप हिंदुस्तान में इलेक्शन कमीशन कहीं नहीं दिखेगा.

राहुल ने कहा कि मैं ये बड़ी गंभीरता से बोल रहा हूं कि जो भी ये काम कर रहे हैं. चुनाव आयोग में बैठकर जो भी लोग ये काम कर रहे हैं. ऊपर से लेकर नीचे तक कोई भी हो, हम आपको छोड़ेंगे नहीं. हम बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हो. ये राजद्रोह है. इससे कम नहीं है. आप कहीं भी हो, रिटायर्ड हो या कुछ हो. हम आपको ढूंढकर निकालेंगे. कर्नाटक में इसका खुलासा करेंगे. राहुल गांधी राहुल गांधी ने इससे पहले भी कहा था कि हमारे साथ महाराष्ट्र चुनाव में धोखा हुआ. हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि वोटर लिस्ट दिखाएं. लेकिन हमें वोटर लिस्ट नहीं दिखाई गई. हमने कहा कि वीडियोग्राफी दिखाई जाए तो वीडियोग्राफी का कानून ही बदल दिया. महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर आए थे लेकिन वहां इलेक्शन चोरी कर लिया गया. हमने अभी कर्नाटक में रिसर्च की है. हमने वहां भयंकर चोरी पकड़ी है, मैं ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाऊंगा.