
मुरादाबाद : एक महिला की दूसरी बेटी होने पर ससुराल वाले इस कदर नाराज हुए कि महिला पर दूसरी बेटी बेचने के लिए न केवल दबाव बनाने लगे बल्कि सास ने नवजात बच्ची को बेचने का सौदा भी कर लिया। मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला सोमवार को मुरादाबाद में सामने आया। देर रात 8 माह की मासूम को लेकर महिला रोते हुए मझोला थाने पहुंची और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। पति, सास, ससुर और देवर उसकी दूसरी बेटी को बेचने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से अपनी व बेटी को बचाने की गुहार लगाई।
मुरादाबाद के नया गांव लाकड़ी फाजलपुर की रहने वाली संगीता ने बताया कि उसका पति शैलेंद्र शराब की हट्टी के पास होटल चलाता है। उसकी दो बेटियां हैं- एक चार साल की श्रृष्टि व दूसरी का नाम कीर्ति है, जो 8 महीने पहले ऑपरेशन से हुई है। दूसरी बेटी होने पर ससुराल वाले अत्यंत ही नाराज हैं और इस बेटी को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। ससुरालवालो का कहना है कि हमें हर कीमत पर लड़का ही चाहिए। हमारे परिवार में पांच लड़के हैं, फिर तुम्हारे क्यों बेटियां हो रही हैं। संगीता ने बताया कि उसके जेठ के घर में जब से लड़का हुआ है। तब से सास सावित्री देवी, ससुर शंकर, जेठानी कोमल और देवर विकास उसे बुरी तरह प्रताड़ित कर रहे हैं। उसको कई कई दिन तक खाना नहीं दिया जाता। कमरे में बंद करके रखा जाता है सोमवार की रात को सास ने उसकी छोटी बच्ची को उसकी गोद से छीन कर किसी को देने की कोशिश की। जिसके चलते उसने इसका जमकर विरोध किया। संगीता ने बताया कि विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह मारा पीटा तथा देवर ने चाकू से हाथ पर वार किया। बुरी तरह घबराई हुई संगीता ने पुलिसकर्मियों से विनती की कि उसे ससुराल से बचाया जाए अन्यथा वह उसे वह उसकी पुत्री को मार देंगे।
प्रकरण में मझोला इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। महिला का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।