भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी. बताया गया कि सुरक्षा कारणों से केदारनाथ धाम के लिए चलने वाली हेली सेवा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

बता दें चारधाम यात्रा का विधिवत आरंभ इस महीने की शुरुआत में हुई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शनिवार, 10 मई को जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आते हैं. यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम करती है. इन बेहतर व्यवस्थाओं के परिणामस्वरूप, केवल 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं.

उधर, भारतीय सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किए जाने का पाकिस्तान का दावा ‘‘झूठा’’ है.

पाकिस्तान के सरकारी ‘पीटीवी’ ने पहले खबर दी थी कि पाकिस्तान वायु सेना की हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया. चीनी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार, चीन की शिंहुआ समाचार एजेंसी ने भी दावा किया कि पाकिस्तान के ‘जेएफ-17 थंडर’ जेट ने भारत के पंजाब में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया.