अमरोहा । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर नृशंस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा व बेटियों की सुरक्षा को लेकर भारतीय किसान यूनियन ( संयुक्त मोर्चा) महिला विंग की मंडलाध्यक्षा सीमा चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को गजरौला में कैंडल मार्च निकाला गया।

कैंडल मार्च के बाद अपने संबोधन में भारतीय किसान यूनियन (संयुक्त मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि नौ अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला देश को शर्मसार करने वाला और दुखद है। यह न केवल महिला के साथ बल्कि ड्यूटी के साथ किया गया बलात्कार है।जिस राज्य में बलात्कार हुआ उस राज्य की मुख्यमंत्री खुद धरना प्रदर्शन करती हैं,अब उनसे कौन पूछे कि सज़ा के लिए निर्देश कौन देगा? देश किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि देश की तमाम महिला सांसदों, विधायकों को एकजुट होकर बेटीयों की सुरक्षा को लेकर आवाज उठानी चाहिए कि महिला मुख्यमंत्री के सड़क पर उतरने से बलात्कारियों को सज़ा कैसे मिल सकेगी ?

नरेश चौधरी ने कहा कि पिछले पंद्रह सालों से वैस्ट बंगाल में महिला मुख्यमंत्री का राज है। वहां एक महिला डॉक्टर का विभत्स तरीके से बलात्कार और मर्डर हो जाता है और उसके बाद सुनियोजित तरीके से प्रदर्शनकारियों पर अस्पताल में हिंसा होती है। अब यह कहने में गुरेज नहीं होना चाहिए कि बंगाल में गुंडा राज है। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए कि अब तक अपराधी नहीं पकड़े नहीं गए,अलबत्ता हिंसा हो रही है सो अलग।किसान नेता नरेश चौधरी ने कहा कि चिंताजनक स्थिति यह है कि देश में हर 16 मिनट में बलात्कार का एक केस दर्ज़ होता है, बाकी घटनाएं ऐसी हैं जो रिकॉर्ड में दर्ज़ ही नहीं हो पाती हैं। किसान नेता ने कहा कि जांच पड़ताल होनी चाहिए कि ऐसे तमाम मेडिकल कॉलेज,निजी यूनिवर्सिटी, शिक्षण संस्थानों की जहां जहां ड्रग्स रैकेट सक्रिय हैं। उन्होंने हापुड़ के निजी श्री राम मेडिकल कॉलेज में हालिया वाकये का हवाला देते हुए कहा कि वहां मरीज़ के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर 112 नंबर पर काल की गई तो निजी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा पुलिस के साथ न केवल बदतमीजी की गई, बल्कि जब जिले के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेने पर वहां के रसूखदार प्रबंधन ने उल्टे एसपी से लेकर पूरे थाने पर कार्रवाई करा दी। ऐसे में पीड़िताओं को न्याय कैसे मिलेगा, सरकारों को निजी मेडिकल कॉलेज व तमाम शिक्षण संस्थानों पर शिकंजा कसना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन ( संयुक्त मोर्चा) अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि एक दिन हम सब अपनी अपनी चुप्पियों को लेकर मर जाएंगे और हमारा सबसे आखिरी सवाल होगा, हमें बोलना चाहिए था।

भारतीय किसान यूनियन (संयुक्त मोर्चा) की महिला विंग की मंडलाध्यक्षा सीमा चौधरी ने कहा कि देश की महिलाओं को एकजुट होकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज हादसे को लेकर पुरज़ोर आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भी लड़कियों के लिए कोई बहुत ज्यादा सुरक्षित नहीं है ख़ासतौर से मेडिकल कॉलेज व निजी यूनिवर्सिटी में। सबसे ख़तरनाक जानवर बेटियों के साथ दुष्कर्मी घटनाओं को अंज़ाम देते हैं और इंसानी शक्ल वाले राक्षस उन्हें बचाते हैं , ऐसे में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। क्योंकि सत्ता इंसानियत का नाश कर देती है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयवीर सिंह,युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि चौधरी,सीमा चौधरी विकाश चौधरी,हिमांशु वर्मा मंजीत सिंह,मुनित,सचिन,आज़म,नित्तिन ,आशिफ,मोनित,राजा खान,सौरव सिंह शाहआलम, प्रियांश चौधरी , कामिल चौधरी आदि किसान लोग मौजूद रहे।