मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान की वजह से आज सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, स्वर्का में भी बेहद तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश होगी. गुजरात के कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका में आज, 30 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़ में भी आज बारिश का येलो अलर्ट है. जबकि बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कच्छ, मोरबी, जामनगर और द्वारका में ऑरेंज अलर्ट है. बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्राइमरी-सेकंडरी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है.

भारी बारिश से कुल 6414 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है. जबकि 380 कच्चे मकानों को पूर्ण नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 289 पक्के मकानों को आंशिक नुकसान एवं 18 मकानों को पूर्ण नुकसान पहुंचा है.

गुजरात में सबसे ज्यादा तबाही सौराष्ट्र के शहर वडोदरा-जामनगर -द्वारका और कच्छ में है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक बारिश से अभी राहत मिलने वाली नहीं है. वडोदरा के कुछ इलाकों में 10 से 12 फीट तक पानी भरा हुआ है. हर तरफ पानी है और जान बचाने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रहे हैं.

वडोदरा में भीषण बाढ़ के बाद अब मगरमच्छों का खौफ सामने आया है. बारिश थमने और विश्वामित्री नदी का जलस्तर घटने के बाद शहर की सड़कों पर मगरमच्छ मिल रहे हैं. कुछ जगहों पर मगरमच्छ घरों में घुसते हुए मिले हैं. सैलाब के संकट के बीच मगरमच्छ की दहशत से लोग परेशान हैं.