
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह 10:40 पर मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

इसके साथी उत्तर प्रदेश पुलिस को 74 नए डिप्टी एसपी मिल गए। मुख्यमंत्री योगी ने नए डिप्टी एसपी को सम्मानित भी किया। प्रखर पांडे को सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने 74 डिप्टी एसपी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक साल 15 दिन का प्रशिक्षण आप सभी ने सफलता पूर्वक पूरा किया है। आपकी सफलता के लिए आपके माता पिता और अभिभावक, मित्रों-सहयोगियों, अकादमी के प्रशिक्षकों का योगदान भी सराहनीय रहा है। मैं उनका अभिनंदन करता हूं।74 डिप्टी एसपी में से 18 बेटियां हैं। महिला PAC बटालियन की स्थापना का काम तेजी से आगे बढ़ा है। 7 सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। आज प्रदेश सुशासन के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। इसके पीछे आप बहादुर जवानों की निष्ठा है।

उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग में जितना अधिक पसीना बहेगा, सेवाकाल के दौरान उतना ही कम रक्त बहाने की नौबत आएगी। पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती। पुलिस बल को हमेशा मुकाबले में डटकर खड़े रहना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला PAC बटालियन की स्थापना का काम तेजी से आगे बढ़ा है। पिछले 7 सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। आज प्रदेश सुशासन के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। हमारी सरकार की यही सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। वर्तमान में हमारी सरकार ने कई रिफॉर्म किए हैं। पुलिस का आधुनिकीकरण किया है।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, मानवाधिकार, साइबर क्राइम, विधि विज्ञान, भाषा ज्ञान आदि से जुड़े विषयों के बारे में आपको अध्ययन कराया गया। 1 जुलाई 2024 से लागू बीएनएस के बारे में भी अध्ययन कराया गया। हमारे वर्दीधारी जवानों के लिए ट्रेनिंग के दौरान एक बात कही जाती है कि ट्रेनिंग के दौरान जितना अधिक पसीना रहेगा-सेवाकाल के दौरान उतना ही कम रक्त बहाने की नौबत आएगी।

सीएम दोपहर 12:15 बजे तक पुलिस एकेडमी में रहेंगे। पुलिस एकेडमी के बाद मुख्यमंत्री 12:30 बजे रामपुर रोड पर कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में स्थित आर्य भट्ट स्कूल में रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और आवास की चाबियां भी सौंपेंगे। यहां सीएम 401 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।इसके साथ ही सीएम यहां रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। जिसमें 5000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। प्रतीक के तौर पर इनमें से कुछ युवाओं को सीएम अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देंगे।