मिडिल ईस्ट में छिड़ी इस जंग के बीच पश्चिमी सीरिया में धमाकों की आवाज सुनी गई है. सीरिया के लटाकिया शहर में ये धमाके सुने गए हैं. हिज्बुल्लाह से जुड़े लेबनान के अल-मायदीन नेटवर्क का कहना है कि इन धमाकों के बाद सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है. लटाकिया और टार्टस में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है.

सीरिया के दमिश्क में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर की भी मौत हुई है. इस हमले में लेबनान के दो और लोग मारे गए थे.

इजरायल ने सीरिया के जाबला में गोला-बारूद के गोदाम को निशाना बनाकर हमला किया है. 

हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के जनाजे के दिन ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई जुमे की नमाज की अगुवाई करेंगे. वह 27 सितंबर को नसरल्लाह के खात्मे के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई देंगे. उन्हें नसरल्लाह की मौत के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था.