दिल्ली से बरामद की गई 5600 करोड़ की कोकीन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है. आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा हुआ है. आरोपी ने डिक्की गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है.

मास्टरमाइंड तुषार गोयल के कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी सामने आए हैं. इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में हुआ है. खुद तुषार गोयल ने स्पेशल सेल की पूछताछ में इसका खुलासा किया है कि वह 2022 में कांग्रेस दिल्ली का RTI सेल प्रमुख था.

बता दें कि 5600 करोड़ की कोकीन बरामदगी केस के तार दुबई से भी जुड़े हैं. इस मामले में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम भी सामने आया है, जो कोकीन का बड़ा सप्लायर है. एजेंसियों को यह बात अच्छी तरह से पता है कि ड्रग्स की खरीद फरोख्त के लिए दुबई D कंपनी का एक सेफ जोन है.

स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक 560 किलोग्राम कोकीन की खेप के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने 40 किलोग्राम मेरियाना भी जब्त किया है. जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मेरियाना को फुकेट से फ्लाइट के जरिये दिल्ली लाया गया था. प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, तीन महीने पहले केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उनके पास जानकारी आई थी कि एक बड़ा मॉड्यूल ड्रग्स की तस्करी कर रहा है, जो पूरे देश में फैला हुआ है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस 3 महीने से इस मामले में कड़ी मशक्कत कर रही थी. कई इनपुट खंगाले जा रहे थे. कई लोगों की निगरानी हो रही थी. अब जाकर पुलिस की मेहनत रंग लाई और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया. दिल्ली में इस मॉड्यूल का सरगना है तुषार.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मॉड्यूल के बारे में जानकारी जुटाना शुरू की तो पता लगा कि महिपालपुर के एक गोदाम में कोकीन की खेप छुपा कर रखी गई है. यह जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने मंगलवार की शाम को महिपालपुर में जाल बिछाया. जिसके चलते बीती शाम दिल्ली पुलिस ने एक युवक को आईडेंटिफाई किया. उस पर नजर रखी जा रही थी. और फिर उसे उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा, जब जब वह ड्रग्स की खेप रिसीव कर रहा था.

पुलिस ने मौके से ही 15 किलोग्राम कोकीन के साथ हिमांशु और औरंगजेब नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों मुंबई के कुर्ला से आए एक शख्स भारत को कोकीन देने पहुंचे थे. वे भारत को कोकीन की सप्लाई करने आए थे. इसके बाद जब पुलिस ने हिमांशु और औरंगजेब से पूछताछ की तो पता लगा कि पास के ही एक गोदाम में कोकीन को कपड़ों के डिब्बे में छुपाकर रखा गया है.

पुलिस की टीम जब उस गोदाम में पहुंची तो दंग रह गई अंदर 23 अलग-अलग कपड़ों के बड़े-बड़े कॉर्टन रखे थे, जिनमें 560 किलोग्राम कोकीन रखी गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक किलो कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ रुपये है. ऐसे में 560 किलो कोकीन की कीमत 5600 करोड़ रुपये हो गई.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में इस मॉड्यूल को वसंत विहार का रहने वाला तुषार गोयल चलाता था. तुषार के पिता का पहाड़गंज और दरियागंज में पब्लिकेशन का बड़ा कारोबार है. तुषार की उम्र करीब 40 साल है. वो पढ़ा लिखा है. उसे हाई एन्ड गाड़ियों का शौक है. तुषार का एक साथी हिमांशु इस पूरे काम का हिस्सेदार है और हमेशा साये की तरह तुषार के साथ रहता था. जबकि औरंगजेब माल ले जाने और लाने का काम करता था. जिस गोदाम से कोकीन की खेप मिली है. उस गोदाम का मालिक वसंत विहार का रहने वाला तुषार गोयल ही है. तुषार के पिता के दो-दो पब्लिकेशन हाउस हैं. तुषार लग्जरी लाइफ जीता है. उसके पास बेइंतहा पैसा है.