
भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के पश्चिम बंगाल स्थित घर पर आज सुबह देसी बम फेंके गए. इसके अलावा कई राउंड फायरिंग भी की गई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगद्दल में शुक्रवार सुबह भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर ‘मजदूर भवन’ के बाहर ये बम फेंके गए.
अर्जुन सिंह का दावा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई और उनके पैर में भी छर्रा लगा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि एक सीआईएसएफ जवान के पैर में भी चोट आई है. अर्जुन सिंह के अनुसार, धमाके की आवाज सुनकर वे अपने घर से बाहर निकले और इसी दौरान अचानक एक छर्रा उनके पैर में लग गया.
अर्जुन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज सुबह जब सभी नवरात्रि की पूजा में व्यस्त थे, तब NIA मामलों में आरोपी और स्थानीय AITC के पार्षद के बेटे नमित सिंह के संरक्षण में और स्थानीय पुलिस की निगरानी में कई जिहादियों और गुंडों ने मेरे कार्यालय-सह-निवास ‘मजदूर भवन’ पर हमला कर दिया. स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि गुंडे पुलिस के सामने खुलेआम हथियार लहरा रहे थे. इन गुंडों ने करीब 15 बम फेंके, एक दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चलाईं. बंगाल पुलिस तृणमूल कांग्रेस की कठपुतली बन गई है. शर्मनाक!’
यह पहली बार नहीं है जब अर्जुन सिंह के घर पर इस तरह से देसी बम फेंककर हमला किया गया है, पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. 2021 में इसी तरह से उनके इसी घर पर तीन देसी बम फेंके गए थे.