संभल जामा मस्जिद विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, साथ ही जुमे की नमाज भी है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. डीआईजी जी मुनिराज ने बताया कि संभल में तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. यूपी पुलिस के साथ पीएसी, आरआरएफ, आरएएफ के जवान तैनात हैं. संभल जिला मुख्यालय को सेक्टर वाइज बांटकर सुरक्षा स्थिति की निगरानी की जा रही है. 

छतों पर निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं. डीआईजी ने बताया कि सिर्फ जामा मस्जिद के आसपास रहने वालों को जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति होगी. मस्जिद समिति से स्थानीय लोगों की पहचान करने के लिए वॉलंटियर्स की तैनाती करने को कहा गया है. प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी (लखनऊ से) स्थिति पर नजर रख रहे हैं. बता दें कि संभल मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की है, जिसमें सर्वे की अनुमति दी गई थी.

संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर आज चंदौसी जिला अदालत में अब से थोड़ी देर में सुनवाई होनी है. आज कोर्ट में मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट पेश होनी थी. लेकिन, कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज सर्वे की रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी. कोर्ट में सुनवाई से पहले उन्होंने कहा कि आज अदालत में सर्वे की रिपोर्ट पेश नहीं जाएगी. अब 8 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी और उसी दिन सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी. फिलहाल कोई और सर्वे नहीं होगा.