लोकसभा की कार्यवाही चल रही है. स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू किया, लेकिन कुछ सदस्य नारेबाजी करने लगे. स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें शून्यकाल में बोलने का मौका मिलेगा. जैसे ही सांसद गिरिधारी यादव ने प्रश्नकाल का पहला प्रश्न पूछना शुरू किया, विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी तेज कर दी. कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय बुनकर आयोग के बारे में एक प्रश्न का उत्तर दिया. 

संसद के शीतकालीन सत्र पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “हमेशा से INDIA गठबंधन चाहता है कि सदन सुचारु रूप से चले. लेकिन सत्ता पक्ष किसी न किसी मुद्दे पर हमेशा अड़ा रहता है. हम अपने झारखंड के भी बहुत सारे मुद्दे उठाना चाहते हैं जैसे कोयले की रायल्टी का मुद्दा है. वे(सत्ता पत्र) चाहते हैं कि सदन में बहस ना हो या INDIA गठबंधन चर्चा ना करे. यह इनकी रणनीति बन चुकी है कि जब सब लोग किसी कारण से(विरोध में) बाहर हों तो किसी महत्वपूर्ण बिल को पारित कर लें.”

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के शीतकालीन सत्र पर कहा, “देश को चलाने के लिए संसद चलना बहुत जरूरी है. संसद की कार्यवाही अगर ठीक से नहीं होगी तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्ष सांसदों को होता है. हम बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास बहुमत है हालांकि ऐसा करना हमें ठीक नहीं लगता है. अगर किसी दूसरे देश में किसी भारतीय के खिलाफ कोर्ट में कोई आदेश आता है तो क्या सदन में उसकी चर्चा हमेशा जारी रहेगी?.

विपक्ष के कई सांसद इस बात को महसूस कर रहे हैं कि सदन को बाधित करना न तो देश हित में है और न ही विपक्ष के हित में है. ये दबाव कांग्रेस नेतृत्व के ऊपर गया है कि संसद को इस तरह से हंगामा करके रोकना, देश ऐसा नहीं चाहता है. कांग्रेस नेतृत्व को शायद ये बात समझ आ रही है. मुझे खुशी है कि आज से सदन सुचारु रूप से चलेगा. हम 13 और 14 तारीख को लोकसभा में और 16 व 17 तारीख को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करेंगे. “

कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस ने गेट पर अडानी मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संसद पहुंच गईं हैं.

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बुनकरों का मुद्दा उठा. इस सवाल का जवाब देते हुए कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुनकरों और कारीगरों की संख्या गिनाई और बताया कि सर्वेक्षण चलता रहता है. बुनकर आयोग बनाने के सवाल पर कपड़ा मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है. सरकार बुनकर के संरक्षण और वित्तीय पोषण के लिए सारे काम कर रही है. अखिल भारतीय हथकरघा बोर्ड बना था जो एडवाइजरी बोर्ड के रूप में था. वह दो साल के लिए था. उपयोगिता साबित नहीं होने पर उसे दो साल बाद हटा दिया गया था. सरकार बुनकरों के लिए शेड बनाने से लेकर मार्केटिंग तक, हर कदम उठा रही है. हम बुनकरों के लिए ही काम कर रहे हैं. बिहार को भी सहायता दी गई है. हजारों हैंडलूम वर्कर्स को स्किल अपग्रेडेशन ट्रेनिंग दी गई, वर्कशेड दिया गया, लाइटिंग यूनिट दिया गया. 

संसद में संभल हिंसा का मुद्दा उठाएगी सपा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जिस दिन से सदन शुरू हुआ है, उसी दिन से सपा ने संभल को लेकर अपनी बात रखने की कोशिश की है. सदन नहीं चला लेकिन हमारा रुख वही है. संभल पर हम चर्चा करने की, अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे. अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं.