
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल के लिए निकले हैं और उनके काफिले को गाजीपुर फ्लाईओवर पर रोक लिया गया है. प्रशासन ने आगे जाने की इजाजत नहीं दी है. इस बीच राहुल और प्रियंका को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारी की. संभल के जिला अधिकारी ने पड़ोसी जिलों के जिलाधिकारियों को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है कि राहुल गांधी को सीमा पर रोका जाए. वहीं, दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है.
पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हुआ है. साथ ही साथ भारी पुलिस बल की तैनाती है. प्रशासन ने संभल के आसपास के चार जिलों, बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर को अलर्ट पर रखा है. वहां के अधिकारियों को राहुल गांधी और उनके साथ आने वाले नेताओं को अपने-अपने जिलों की सीमाओं पर रोकने को कहा है. संभल के एसपी केके बिश्नोई ने भी राहुल गांधी से अपील की है कि वो अपना संभल दौरा टाल दें.
वहीं, कांग्रेस के नेता और सांसद सुबह पार्टी दफ्तर पहुंचे. इसके बाद यहीं से राहुल और प्रियंका भी सम्भल के लिए निकले. वे गाजीपुर के रास्ते 12.30 से डेढ़ के बीच सम्भल पहुंचेंगे. कांग्रेस राहुल गांधी रोके जाने पर प्रशासन से 5 लोगों के साथ या उससे भी कम लोगों के साथ संभल जाने देने की मांग करेगी. संभल प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी शख्स की एंट्री पर रोक लगा रखी है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया था कि सुबह 10 बजे प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा. इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रभारी अविनाश पांडे, मैं और यूपी के हमारे सांसद, हम सभी संभल जाएंगे.