
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल के लिए निकले और उनके काफिले को गाजीपुर फ्लाईओवर पर रोक लिया गया, जिसके बाद जमकर ड्रामा हुआ. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प पुलिस से हुई और वे आगे जाने की अपनी जिद पर अड़े रहे. साथ ही साथ धरने पर भी बैठ गए, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी. आखिरकार उन्हें अपने कदम वापस खींचने पड़ गए.
संभल जाने को लेकर राहुल गांधी ने पुलिस से सीनियर अधिकारियों से बात की और उन्होंने आगे जाने के लिए 4 लोगों की अनुमति मांगी, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद उन्होंने सिर्फ अकेले संभल जाने की मांग रखी और उसे भी खारिज कर दिया गया. यूपी पुलिस की ओर से इजाजत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली वापस लौटे. कहा गया है कि अब वे 6 दिसंबर के बाद कभी भी संभल का दौरा कर सकते हैं. हालांकि कांग्रेस की और से अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.