उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान के यहां बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सांसद रहमान पर बिजली चोरी का आरोप है. उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. अब सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है. सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग के बाद प्रशासन एक्शन में है.

सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क जिला विद्युत समिति के अध्यक्ष भी हैं, उन पर बिजली चोरी का यह आरोप बेहद गंभीर माना जा रहा है. समिति का मुख्य काम जिले में बिजली चोरी रोकना है, लेकिन आरोप है कि सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग पाई गई है. प्रशासन ने जीरो मीटर रीडिंग मिलने के बाद जांच शुरू की. पुलिस ने एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत कार्रवाई की है.