क्रिकेट के गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. 39 वर्षीय बल्लेबाज के ऊपर प्रोविडेंट फंड घोटाले का आरोप लगा है. यह वारंट क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है. रेड्डी की तरफ से जारी किए गए वारंट के बाद पुलकेशिनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मैनेजमेंट देख रहे थे उथप्पा

रॉबिन उथप्पा जो कि एक ‘सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी का प्रबंधन कर रहे थे, उनके ऊपर आरोप लगा है, उन्होंने अपने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ तो काटा, लेकिन उस राशि को उन्होंने अपने कर्मचारियों के खाते में नहीं जमा किया. जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. भारतीय क्रिकेटर के ऊपर कुल 23 लाख रूपये के गबन का आरोप लगा है.

पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने बीते चार दिसंबर को एक लेटर पुलकेशिनगर पुलिस को लिखा था. जिसमें उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी की बात कही गई थी. मगर पुलिस ने यह वारंट पीएफ कार्यालय को यह करते हुए वापिस कर दिया कि उथप्पा ने कथित तौर पर अपना निवास स्थान बदल लिया है.