भारत सरकार ने सोमवार को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को दोनों देशों के बीच बढ़ते सीमा तनाव को लेकर तलब किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. यह घटनाक्रम बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा इस मुद्दे पर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किए जाने के एक दिन बाद हुआ है.

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाए जाने के बाद नूरल इस्लाम को साउथ ब्लॉक से बाहर निकलते देखा गया. भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर तनाव उस समय बढ़ गया जब ढाका ने आरोप लगाया कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए बॉर्डर पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है.

बांग्लादेश के आंतरिक मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी के अनुसार, संघर्ष पांच क्षेत्रों में सामने आए हैं, जिनमें (उत्तर-पश्चिमी) चपैनवाबगंज, नौगांव, लालमोनिरहाट और तीन बीघा कॉरिडोर शामिल हैं.