कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय का आज उद्घाटन हो गया है. सोनिया गांधी ने पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया. इसके बाद अब पार्टी का नया पता बदलकर 9A कोटला रोड हो गया है. इससे पहले कांग्रेस का मुख्यालय 24 अकबर रोड पर था.

कांग्रेस के नए AICC मुख्यालय का नाम ‘इंदिरा भवन’ है. कहा जा रहा है कि इस दफ्तर को 252 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य बड़े नेताओं की उपस्थिति में नए मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया.

कांग्रेस के नए दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर बाईं तरफ हाई टेक प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम तैयार किया गया है. नई इमारत के बिल्कुल बीच में रिसेप्शन है, जिसके ठीक पीछे कैंटीन बनाई गई है. इमारत के बाईं तरफ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी का दफ्तर होगा. इसके साथ ही टीवी डिबेट के लिए छोटे-छोटे साउंडप्रूफ चैंबर बने हुए हैं. इसके बगल में पत्रकारों और कैमरापर्सन के लिए सिटिंग रूम भी बनाए गए हैं.

इमारत की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिलों पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अधिकारियों के ऑफिस होंगे. पांचवी मंजिल पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का दफ्तर होगा. इस मंजिल के बीचोबीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ऑफिस होगा. 

इमारत की पहली मंजिल पर बाईं तरफ विशेष कार्यक्रमों के लिए हाईटेक ऑडिटोरियम बनाया गया है. इसके साथ ही किसान विभाग, डेटा डिपार्टमेंट जैसे कई विभाग बनाए गए हैं. 

कांग्रेस के नए मुख्यालय में पार्टी के इतिहास को बयां करती तस्वीरें लगी हुई हैं, जिनमें उन नेताओं की तस्वीरें भी हैं, जिनके गांधी परिवार से मतभेद रहे हैं या जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है. इनमें नरसिम्हा राव, सीताराम येचुरी, प्रणब मुखर्जी और गुलाम नबी आजाद शामिल हैं.