
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने एक बड़ा अपडेट दिया है. पुलिस के मुताबिक, अब तक हुई जांच के बाद एक आरोपी की पहचान हुई है. सैफ अली खान, मौजूदा वक्त में मुंबई की लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया है. बीती रात करीब 2 बजे के आस-पास सैफ अली खान के घर में उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उनके घर में स्थित बच्चों के कमरे में हुई.
ताजा जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली महिला स्टाफ को पुलिस स्टेशन ले गई है. यहां पर उससे पूछताछ की जा रही है.
जब अनजान शख्स घर में दाखिल हुआ तब महिला स्टाफ ने उसे देखा और चिल्लाना शुरू किया था. इसके बाद सैफ अली खान, जो उस वक्त घर में ही मौजूद थे, उसके पास पहुंचे. इसके बाद हाथापाई हुई और महिला स्टाफ के हाथ पर चोट लग गई. सीसीटीवी फुटेज में कोई भी शख्स आते हुए या जाते हुए नहीं दिखाई दे रहा है. मेन गेट से अंदर कोई नहीं आया. फोर्स एंट्री का कोई साइन अबतक पुलिस को नहीं मिला है. जिस समय घटना घटी सैफ, करीना और उनके दोनों बच्चे घर पर ही थे. हमला होने के बाद सैफ अली खान के घर से पुलिस को फोन किया गया था.