
बीजापुर पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह यहां बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुतकेल गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को निकाल लिया गया है. पुलिस ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.
यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बल बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर रहे हैं. 12 जनवरी को बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए थे. बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों से कई स्वचालित और अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए.
बरामद हथियारों में एक एसएलआर राइफल, एक 12 बोर राइफल, दो सिंगल-शॉट राइफल, एक बीजीएल लांचर और एक स्थानीय रूप से निर्मित भरमार बंदूक के साथ-साथ विस्फोटक, माओवादी साहित्य और अन्य नक्सली सामग्री शामिल है. मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों के साहस को सलाम किया.