आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. अब दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. मैच का टॉस शाम साढ़े छह बजे से होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत सात बजे से होगी. 

दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है. पिच काफी स्लो होती है. ऐसे में लो स्कोरिंग मैच होने की संभावना है. पहली पारी में यहां औसत स्कोर 170 रन का है. ओस का भी बड़ा रोल रहने वाला है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है. 

जहां तक इंग्लैंड की बात है, उसकी टीम पहले मैच में हार के बाद वापसी के लिए बेताब होगी. इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है. उसने गस एटकिंसन की जगह ब्राइडन कार्से को एकादश में शामिल किया है. चेन्नई की परिस्थितियों को देखकर लग रहा था कि इंग्लैंड युवा स्पिनर रेहान अहमद को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इंग्लैंड की तरफ से अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन भारतीय बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश करेंगे. जहां तक उसके तेज गेंदबाजों का सवाल है तो पहले मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के सामने जोफ्रा आर्चर को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज नहीं चल पाया था.

इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग-11: बेन बकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

भारत की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया भी इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है. बाकी अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती का खेलना कंफर्म है. वहीं भारत सेम कॉम्बिनेशन के साथ भी उतर सकता है. 

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन– अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी/रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.