
साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू हो गया है. अखाड़ों के संत पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए रवाना हो रहे हैं. बता दें कि आज मौनी अमावस्या के चलते साधु-संतों के स्नान के साथ ही अमृत स्नान की शुरुआत होनी थी. हालांकि, भगदड़ के कारण आम श्रद्धालुओं के लिए संगम तट को खोल दिया गया था.
मौनी अमावस्या पर पुष्प वर्षा
मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई.
भगदड़ पर उद्योगपति गौतम अडाणी ने टिप्पणी की है. सोशल मीडिया साइट पर उन्होंने लिखा- महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित है. हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.