
राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश हो गई है. राज्यसभा में बीजेपी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने यह बिल पेश किया. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने को लेकर राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया. विपक्षी सदस्य वक्फ बिल वापस लेने की मांग करते हुए वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल की कार्यवाही चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब बिल आएगा, तब देखेंगे. विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखा जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं. हमें संविधान के तहत जो अधिकार मिले हैं, ये उसके खिलाफ है. ये बिल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने हमारे डिसेंट नोट्स भी हटा दिए हैं. अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना इनका एजेंडा है.