
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की टाइमिंग बदल गई है. पहले जहां 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण होना था तो वहीं अब यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना निश्चित हुआ है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम का समय जरूर बदला गया है, लेकिन तारीख वही है. यानी अब दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अब 20 फरवरी को सुबह 11 बजे होगा.
बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन के लिए स्थान (रामलीला मैदान) तय कर लिया गया है. हालांकि, अब तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि कल (19 फरवरी) होने वाली विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्ते 19 फरवरी की रात से ही बंद हो जाएंगे. सिर्फ वीवीआईपी गाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाले नेता भी रामलीला मैदान पहुंचेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे. सभी केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए नेताओं को भी बुलाया गया है.
समारोह में दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से तैनात दूसरे राज्यों से आए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है. लाडली-बहनों को भी बुलाया जाएगा. इसके अलावा किसानों को भी बुलाया जाएगा. करीब 30 हजार अतिथियों को न्योता दिया जा रहा है. NDA के घटक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा.