महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग के पास समुद्र में फिशिंग बोट में भीषण आग लग गई. नाव में आग लगने की जानकारी मिलते ही कोस्ट गार्ड और नेवी ने मोर्चा संभाला और बचाव कार्य शुरू किया. नाव में सवार सभी 18 लोगों को बचा लिया गया है.  

इंडियन कोस्ट गार्ड और इंडियन नेवी की टीम ने सभी 18 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक नाव पूरी तरह से आग के हवाले हो गई थी. नाव से धू-धूकर काला धुआं भी निकल रहा था और आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही थीं. नाविकों को बचा लिया गया है लेकिन नाव जलकर खाकर हो गई है.

पहले भी समुद्र में डूबी है मछुआरों की नाव

पिछले महीने ही अलीबाग के पास मछुआरों की एक नाव डूब गई थी. हालांकि इसमें सवार सभी 15 नाविकों को बचा लिया गया था. बीते दिसंबर में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक फेरी नौसेना की बोट से टकराकर डूब गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी.