
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. बड़ी खबर ये है कि न्यूजीलैंड के बड़े मैच विनर गेंदबाज मैट हेनरी बाहर हो गए हैं. वो सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे. टीम इंडिया के लिए ये बड़ी अच्छी खबर है क्योंकि पिछले दो सालों में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वैसे टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली प्लेइंग इलेवन ही फाइनल में उतरी है. मतलब टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर रही है. वहीं दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या ही निभाएंगे और शमी बॉलिंग अटैक को लीड करेंगे.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, विलियम ओरॉर्क, नाथन स्मिथ.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य बारह साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी.