
भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में आज ईद (Eid-Ul Fitr) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी मीठी ईद को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं. रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. यह दिन मुसलमानों के लिए एक खास होता है. आज सुबह से ही मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ उमड़ रही है.

सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित ईदगाह पर ईद के मौके पर हजारों की संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने पहुंचे. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी ईदगाह पर नमाज पढ़ने पहुंचे. ईदगाह में जगह नहीं होने के बाद बाकी नमाजियों को दूसरी मस्जिदों में भेजा गया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ईदगाह पर मौजूद रहे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने X पर पोस्ट किया, ‘ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए.’

लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली ने किसी भी विवाद से बचने के लिए सड़क पर नमाज़ अदा न करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने लोगों से मस्जिदों और ईदगाहों में इमाम के पास जाकर नमाज अदा करने का अनुरोध किया है.

ईद के अवसर पर भोपाल की ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे बहुत सारे लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी थी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे आज वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें.

संभल में भारी फोर्स के बीच अदा की गई नमाज
उत्तर प्रदेश में ईद को लेकर विशेष सुरक्षा की गई है. संभल, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संभल ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामीलीट्री फोर्स की तैनाती की गई है. सांसद जियाउर रहमान वर्क समेत हजारों की संख्या में मुसलमान ईद की नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे. शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई. अमन और शांति के लिए दुआ की गई.
नमाज अदा करने के बाद संभल में मुस्लिम लोगों का कहना है कि उन्होंने दुआ मांगी है कि संभल में पहले जैसी हिंसा कभी ना हो, हिंदू मुस्लिम में भाईचारा हो, पूरी तरह संभल में अमन और शांति हो. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुसलमानों ने कहा कि वह वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हैं लेकिन काली पट्टी नहीं पहनी है और ईद पर नए कपड़े पहनना जरूरी होता है. वहीं, संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि उन्होंने दुआ मांगी है कि जो भी बेगुनाह गिरफ्तार किए गए हैं, जल्द से जल्द उनकी रिहाई हो. संभल में शांति हो.